Tranding

डोनाल्ड ट्रंप की वजह से कंगाल हो गए Bitcoin के निवेशक, ऑलटाइम हाई से 25 फीसदी नीचे आ गई कीमत

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) जब से अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं पूरी दुनिया में उथल-पुथल मच गई है. भारत समेत कई देशों के शेयर बाजार ऐसे गिरे कि अभी तक खड़े नहीं हो पाए हैं. इसके अलावा ट्रंप की नीतियों का असर बिटकॉइन में भी साफ देखा जा सकता है. मौजूदा समय में Bitcoin में अपने ऑल टाइम हाई से 25 फीसदी की गिरावट आई है और यह अब अपने 80,000 डॉलर के स्तर से नीचे चला गया है.Bitcoin, जो पिछले महीने 109,000 डॉलर के अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच चुका था, अब भारी गिरावट के दौर से गुजर रहा है. दरअसल, ट्रेडर्स और निवेशक अब जोखिम वाले एसेट्स से दूरी बना रहे हैं, क्योंकि वैश्विक बाजारों में अस्थिरता बनी हुई है.ट्रंप की नीतियों की वजह से गिरा बिटकॉइनBitcoin की यह गिरावट तब शुरू हुई जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 4 मार्च से मैक्सिको और कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ और चीन पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की. इससे वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता बढ़ गई और निवेशकों ने क्रिप्टोकरेंसी से हाथ खींचना शुरू कर दिया.शुक्रवार को एशियाई कारोबारी घंटों के दौरान Bitcoin 25 फीसदी गिरकर 79,525.88 डॉलर पर आ गया. CoinMarketCap डेटा के अनुसार, सुबह 9:50 IST पर Bitcoin 5.47 फीसदी गिरकर 80,078.76 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था. यह 11 नवंबर के बाद का सबसे निचला स्तर था.दूसरे क्रिप्टोकरेंसी भी गिरेसिर्फ Bitcoin ही नहीं, बल्कि Ether, Solana और XRP जैसी दूसरी क्रिप्टोकरेंसी भी इस गिरावट से प्रभावित हुईं. माना जा रहा है कि क्रिप्टो की यह गिरावट अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर बढ़ती चिंताओं और ट्रंप की नीतियों की वजह से आई है. Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार, निवेशकों को उम्मीद थी कि ट्रंप क्रिप्टो के लिए सकारात्मक कदम उठाएंगे, लेकिन अब तक उनकी तरफ से कोई ठोस योजना सामने नहीं आई है. Bitgo के OTC ट्रेडिंग डायरेक्टर Stefan von Haenisch का कहना है, "यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि हम यहां तक पहुंच चुके हैं. निवेशक ट्रंप की क्रिप्टो नीतियों को लेकर अभी भी स्पष्टता चाहते हैं."शेयर बाजार भी गिराक्रिप्टो के अलावा, S&P 500 इंडेक्स में भी गिरावट दर्ज की गई, क्योंकि अमेरिका में कमजोर कंज्यूमर कॉन्फिडेंस डेटा के चलते निवेशकों को अर्थव्यवस्था को लेकर संदेह होने लगा है.अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि ट्रंप क्रिप्टो मार्केट के लिए क्या ठोस कदम उठाते हैं.ये भी पढ़ें: LPG सिलेंडर से लेकर म्यूचुअल फंड और FD तक...1 मार्च से होंगे ये 5 बड़े बदलाव, आम आदमी की जेब पर दिखेगा असर

TCS के मैनेजर ने किया सुसाइड, मरने से पहले मर्दों को लेकर कही ऐसी बातें... वायरल हो गया वीडियो

TCS Manager Suicide Live Video: आगरा में एक नामी कंपनी के मैनेजर ने लाइव वीडियो बनाकर सुसाइड कर लिया. युवक ने पत्नी और उसके मायके वालों को जिम्मेदार ठहराया है. युवक ने कहा कि वह अपनी पत्नी के उत्पीड़न से तंग आ चुका था. वीडियो में मैनेजेर ने ऐसी-ऐसी बातें कहीं, जिन्हें सुनकर आपकी भी रूह कांप जाए.

VIDEO: 13 फीट लंबे अजगर को देख दहशत में लोग, दिल्ली के पॉश इलाके में मचा हड़कंप

दक्षिणी दिल्ली के बदरपुर में 13 फीट लंबा अजगर निकलने से लोगों में हड़कंप मच गया। अजगर का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उधर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर सूरजकुंड के जंगल में छोड़ दिया। बताया गया कि बदरपुर एनटीपीसी ग्राउंड में यह अजगर निकला है। आगे विस्तार से पढ़िए।

John Doe

Comments (Please Share your views)

Follow Us

Advertisement

Tranding News

Advertisement

Get In Touch

Ashok nager, Delhi, India

909 505 9818

info@indiannews20.store

Follow Us
Flickr Photos
Vishu 2025 Messages: केरल नववर्ष ‘विशु’ के इन शानदार हिंदी Quotes, WhatsApp Messages, Facebook Greetings के जरिए दें प्रियजनों को शुभकामनाएं
इन चीजों को खाकर लम्बे समय तक जीते रहते थे योगी, गीता में हैं खाने के 9 नियम
प्री मैच्योर डिलेवरी वाले शिशुओं के साथ करें ये चीज, शुरुआती घंटों में रामबाण
KARUN vs BUMRAH: कमबैक ब्वॉय करुण ने लूट लिया बुमराह को, नायर के पीछे पड़ गई पूरी मुंबई ब्रिगेड, वीडियो वायरल
चीन पर और सख्ती? ट्रम्प के टैक्स प्लान पर सबकी नजर, आगे क्या होगा?
नृत्य व गीत के साथ मनाया गया सरहुल महोत्सव
IREDA को लेकर आने वाली है बड़ी खबर, बनाए रखें नजर, छोटे निवेशकों को खूब पसंद आ रहा है यह PSU
हत्या कर धड़ से अलग किया सिर, फिर साथ ले गए खोपड़ी... बिहार में कत्लेआम से दहशत
BPSC 70th CCE Mains 2024: आयोग ने जारी किए एडमिट कार्ड, जल्द करें डाउनलोड

© India News 20. All Rights Reserved. Design by PPC Service