Tranding

देसी तड़का...कुल्हड़ की खुशबू, यूपी में दिखा दही वड़े का नया अंदाज, स्वाद ऐसा

प्रभु श्रीराम की तपोस्थली और धर्मनगरी चित्रकूट अपनी खूबसूरती और धार्मिक स्थलों के साथ-साथ बेहतरीन खान-पान के लिए भी जानी जाती है. यहां आपको हर गली-मोहल्ले में अलग-अलग स्वादिष्ट व्यंजन चखने को मिल जाएंगे. लेकिन अगर आप वाकई कुछ ऐसा ट्राई करना चाहते हैं, जो आपको हमेशा याद रहे, तो आपको एक बार जरूर मानिकपुर गांधीनगर तिगलिया बाजार के पास स्थित ‘चटोरी चाट’ के कुल्हड़ वाले दही वड़े का स्वाद चखना चाहिए. (रिपोर्टः विकास / चित्रकूट)

फराह खान ने अभिषेक बच्चन को कहा शरारती बच्चा:सेट पर उन्हें इधर-उधर दौड़ाते थे; हंसते हुए एक्टर ने कहा- आपको एक्सरसाइज की जरूरत है

अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म बी हैप्पी को लेकर चर्चाओं में हैं। इसी बीच फराह खान ने अभिषेक और रेमो डिसूजा से मुलाकात की। फराह ने अपने हालिया व्लॉग में अभिषेक के साथ फिल्म हैप्पी न्यू ईयर के मजेदार किस्सों पर बात की। उन्होंने बताया कि एक्टर सेट पर शरारती बच्चे की तरह बिहेव करते थे। सेट पर शरारती बच्चे की तरह बिहेव करते हैं अभिषेक फिल्म हैप्पी न्यू ईयर साल 2014 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म का डायरेक्शन फराह खान ने किया था। हाल ही में उन्होंने फिल्म के शूटिंग के दिनों को याद करते हुए कहा कि अभिषेक सेट पर शरारती बच्चे जैसी हरकतें करते थे। वह सेट पर उन्हें इधर-उधर दौड़ाते रहते थे। इतना ही नहीं अभिषेक ने उन्हें अपनी वैनिटी वैन के चारों तरफ भी दौड़ाया। जब वह उनका पीछा करती थी, तो वह उनके साथ लुका-छिपी खेलने लगते थे। फराह को सेट पर दौड़ाते थे एक्टर फराह ने इस किस्से को याद किया और रेमो से पूछा कि क्या उनके साथ भी अभिषेक ऐसा ही करते हैं। इस बातचीत के बीच में एक्टर ने हंसी-मजाक करते हुए कहा- मैं आपके साथ ही ऐसा करता हूं क्योंकि आपको एक्सरसाइज की बहुत जरूरत है और आप एक्सरसाइज नहीं करती हैं। अभिषेक ने शेयर किया फराह से जुड़ा मजेदार किस्सा इसके बाद एक्टर ने भी फराह खान के बारे में बताया और कुछ मजेदार किस्से शेयर किए। अभिषेक ने मोरक्को का किस्सा याद किया। उन्होंने बताया कि वह मोरक्को फिल्म फेस्टिवल में गए थे और वहां पर उन्हें मोरक्को के राजा के साथ शाही डिनर करना था। राजा के साथ डिनर के दौरान कुछ प्रोटोकॉल फॉलो करने पड़ते हैं। जब राजा बैठते हैं तो उनके बाद बैठना होता है और पहले राजा खाना शुरू करते हैं, उनके बाद दूसरे लोगों को खाना होता है। लेकिन फराह ने इनमें से किसी भी रूल को फॉलो नहीं किया। उन्होंने राजा के खाने से पहले ही खुद खाना शुरू कर दिया था। इतना ही नहीं वह उस रॉयल डिनर के दौरान टेबल पर ही सो गई थीं। उस डिनर में हमारे साथ एलन रिकमैन भी मौजूद थे। मैंने और बोमन ईरानी ने फराह के चेहरे पर रोटी फेंककर उन्हें जगाने की कोशिश की थी। हाल ही में रिलीज हुई है अभिषेक की बी हैप्पी बात करें अभिषेक बच्चन की फिल्म बी हैप्पी की तो यह 14 मार्च से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई है। साल 2024 में एक्टर ने सिर्फ एक फिल्म की थी। शूजित सरकार की आई वांट टू टॉक जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। अभिषेक जल्द ही अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख समेत कई कलाकारों के साथ हाउसफुल 5 में दिखाई देंगे।

Garuda Purana : गरुड़ पुराण में बताई है जीवन के बाद की ये 10 बातें

Garuda Purana : गरुड़ पुराण के माध्यम से जीवन के सच्चे अर्थ को समझा जा सकता है और मृत्यु के बाद की घटनाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण शिक्षाएं प्राप्त की जा सकती हैं.The post Garuda Purana : गरुड़ पुराण में बताई है जीवन के बाद की ये 10 बातें appeared first on Prabhat Khabar.

John Doe

Comments (Please Share your views)

Follow Us

Advertisement

Tranding News

Advertisement

Get In Touch

Ashok nager, Delhi, India

909 505 9818

info@indiannews20.store

Follow Us
Flickr Photos
मोटापा कम करने के लिए कितना चलना चाहिए? जानें एक दिन में कितने किलोमीटर चलने से होगा फायदा?
कुर्ती की नेकलाइन और स्लीव्स को फैंसी लुक दे सकते हैं ये 10 डिजाइन, देखें सुंदर पैटर्न की फोटो
असम के मुख्यमंत्री ने केंद्र से नीट अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक की जांच करने का आग्रह किया
फडणवीस के 9 मंत्रियों को अभी तक नहीं मिल पाया बंगला, फ्लैट में रहने को हैं मजबूर
धोनी के 5 फैसलों से जीत की राह पर लौटी चेन्नई, प्लेइंग XI-बॉलिंग चेंज और फिर..
क्या बिक जाएगा WhatsApp और Instagram? मार्क जकरबर्ग की मुसीबतें बढ़ीं, Meta पर ट्रायल शुरू
रायपुर में बुजुर्ग की आग में झुलसने से मौत
मथुरा में युवती ने लगाई फांसी:2 साल पहले हुई थी शादी, पति से चल रहा था विवाद
कोविड के बाद रियल एस्टेट में बड़ा बदलाव – सस्ते घरों की मांग बरकरार, मगर सप्लाई में भारी गिरावट

© India News 20. All Rights Reserved. Design by PPC Service