Tranding

राजदीप सरदेसाई का कॉलम:रिया ​को बदनाम करने वाले क्या अब उनसे माफी मांगेंगे?

पत्रकारों पर अकसर यह आरोप लगाया जाता है कि वे दूसरों से तो जवाबदेही मांगते हैं, लेकिन खुद को शायद ही कभी कठघरे में खड़ा करते हैं। जब दिल्ली हाईकोर्ट के एक जज के घर पर बड़ी मात्रा में नकदी पाई गई, तो कई टीवी एंकरों ने आक्रोश के स्वर में पूछा कि न्यायाधीशों का न्याय कौन करेगा! लेकिन जब सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में क्लोजर रिपोर्ट दायर करते हुए बताया कि किसी भी तरह की गड़बड़ी का सबूत नहीं पाया गया है तो वैसा कोई आक्रोश मीडिया में नहीं पाया गया। जबकि देश जानना चाहता है कि उन लोगों की ओर से कोई माफी मांगी जाएगी या नहीं, जिन्होंने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रबर्ती के खिलाफ चरित्र-हनन अभियान चलाया था। रिया तब अचानक विवादों में घिर गई थीं, जब जून 2020 में सुशांत को उनके मुंबई स्थित घर में मृत पाया गया था। इसके बाद कई हफ्तों और महीनों तक रिया और उनके परिवार को परेशान किया गया। उन पर सुशांत की रहस्यमयी मौत में शामिल होने का आरोप लगाया गया। शुरू में प्राइम टाइम टीवी नैरेटिव ने सुझाया कि रिया और उनका परिवार सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का दोषी है। फिर दावा किया गया कि यह हत्या की साजिश थी। रिया पर सुशांत के पैसों पर नजर रखने वाली महिला होने से लेकर ड्रग-डीलर होने तक के दुर्भावनापूर्ण आरोप गढ़े गए। उन पर काला जादू करने का इलजाम तक लगाया गया। सोशल मीडिया का हाल तो इससे भी बुरा था। रिया को मुख्य अपराधी मानकर ‘जस्टिस फॉर सुशांत’ हैशटैग से लगातार अभियान चलाया गया। कुछ भी साबित नहीं हुआ था, फिर भी रिया को गिरफ्तार कर लिया गया और एक महीने तक भायखला जेल में रखा गया। आज लगभग पांच साल बाद रिया को निर्दोष करार दिया गया है। लेकिन उनका फिल्म करियर लगभग खत्म हो चुका है। उनके भाई एमबीए करने विदेश जाने वाले थे, लेकिन नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच ने उनके सपने को चकनाचूर कर दिया। रिया के पिता आर्मी डॉक्टर थे और उन्होंने 25 साल तक सैनिकों की सेवा की थी, लेकिन उन्हें भी नहीं बख्शा गया। एक परिवार को टीआरपी के लिए निशाना बनाया जाता रहा। याद करें कि वह कोविड लॉकडाउन का समय था। लोग अपने घरों में कैद थे। ऐसे में जब टीवी मीडिया को उनका मार्गदर्शन करना चाहिए था, तब मीडिया के एक वर्ग ने ‘खोजी’ पत्रकारिता के नाम पर खराब तरह की जासूसी का विकल्प चुना। महेश भट्ट के साथ रिया की व्हाट्सएप चैट्स को सार्वजनिक कर दिया गया, ताकि एक स्तरहीन चर्चा शुरू की जा सके, जिसका सुशांत मामले से कोई ठोस संबंध नहीं था। मामले में आदित्य ठाकरे को घसीटने से लेकर दीपिका पादुकोण और करण जौहर जैसे बॉलीवुड सितारों से पुलिस पूछताछ तक, कुछ एंकरों द्वारा समाचार बुलेटिन को प्राइम टाइम रियलिटी शो बनाने का हरसंभव प्रयास किया गया था। एक मायने में, रिया का मामला गलाकाट प्रतिस्पर्धा के दौर में न्यूज-टीवी के नैतिक रसातल में चले जाने को दर्शाता है। 1990 के दशक के मध्य में इसने एक आशाजनक शुरुआत की थी, लेकिन अब बहुत सारे चैनलों पर सनसनी और शोरगुल का आलम नजर आता है। रिया न्यूज-टीवी के स्त्री-द्वेष की भी शिकार हुई थीं। एक स्वतंत्र युवा स्त्री को अपनी ही छवि का शिकार बना दिया गया था। सुशांत और रिया की कहानी को टीवी सोप ओपेरा के रूप में पेश किया जा रहा था। और यही मुझे अपने मूल प्रश्न पर लेकर आता है कि क्या रिया को दोषी ठहराने वालों को जवाबदेह ठहराया जाएगा? यह सिर्फ व्यक्तिगत मानहानि का मामला नहीं है। पत्रकार- जिनमें मैं भी शामिल हूं- किसी स्टोरी की गलत रिपोर्टिंग कर सकते हैं और समय-समय पर उन्हें इसके लिए माफी मांगनी पड़ती है। लेकिन रिया का मामला सिर्फ गलत पत्रकारिता का नहीं था। यह एक असहाय युवती के जीवन और प्रतिष्ठा को नष्ट करने का जानबूझकर किया गया दुर्भावनापूर्ण प्रयास था। उन्हें अपना पक्ष रखने का भी मौका नहीं दिया गया। मैंने अगस्त 2020 में रिया का इंटरव्यू किया था। वे शोकपूर्ण किंतु शांत थीं। यह पहली बार था जब किसी ने उनसे बात करने की कोशिश की थी। लेकिन उस इंटरव्यू के लिए भी मुझ पर बार-बार हमले किए गए। अगर टीवी मीडिया में विश्वसनीयता को बहाल करना है तो रिया का मामला ऐसा उदाहरण बनना चाहिए, जिसे कभी नहीं दोहराया जाना चाहिए। रिया को अपने जीवन के ये पांच साल कभी वापस नहीं मिलेंगे, लेकिन वे अपनी गरिमा वापस पाने की हकदार जरूर हैं। शुरुआत के लिए उनसे बिना शर्त माफी मांगना अच्छी पहल होगी। रिया चक्रबर्ती का मामला एक ऐसा उदाहरण बनना चाहिए, जिसे कभी नहीं दोहराया जाना चाहिए। रिया को अपने जीवन के ये बीते पांच साल कभी वापस नहीं मिलेंगे, लेकिन वे अपनी गरिमा वापस पाने की हकदार जरूर हैं। (ये लेखक के अपने विचार हैं।)

WITT 2025 : क्या होती है प्री- डायबिटीज, कैसे इसका पता करें, टीवी9 के मंच पर एक्सपर्ट्स ने बताया

टीवी9 के ग्लोबल समिट WITT 2025 यानी व्हाट इंडिया थिंक टुडे में डॉक्टरों ने डायबिटीज और हार्ट की बीमारियों पर अपने विचार साझा किए. अपोलो अस्पताल में डायबिटीज विशेषज्ञ डॉ. एस के वांगनू और फोर्टिस अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ मुकेश वाधवानी ने डायबिटीज और हार्ट डिजीज के बारे में बताया.

देश में बनी 103 दवाओं के सैंपल फेल:हिमाचल में बनी 36 दवाएं शामिल, CDSCO की जांच में मानकों पर खरा नहीं उतरी दवाएं

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) की जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। फरवरी माह के ड्रग अलर्ट में देश में बन रही 103 दवाओं के सैंपल फेल पाए गए हैं। इनमें से 36 दवाएं अकेले हिमाचल प्रदेश में बनी हैं। हिमाचल में फेल दवाएं सोलन, कालाअंब, बद्दी, नालागढ़, बरोटीवाला, परमाणु और कांगड़ा के संसारपुर टैरेस की दवा फैक्ट्रियों में बन रही है। इन दवाओं का उपयोग शरीर दर्द, मानसिक रोग, एसिड, एलर्जी, बुखार, अल्सर और संक्रमण जैसी बीमारियों के इलाज में किया जाता है। इन दवाओं के सैंपल फेल हुए फेल दवाओं में रेब्रेप्राजोल टैबलेट, हेलोपेरिडोल इंजेक्शन, एम्ब्रोक्सोल हाइड्रोक्लोराइड सिरप और एड्रेनालाइन बिट्रार्टेट इंजेक्शन शामिल हैं। इसके अलावा एमिनोफाइलीन इंजेक्शन, बुपीवाकेन इंजेक्शन और कई अन्य महत्वपूर्ण दवाएं जांच में खरी नहीं उतर पाई। इन राज्यों में बन रही दवाओं के सैंपल भी फेल हिमाचल के अलावा गुजरात, तमिलनाडु, जम्मू, चेन्नई, आंध्र प्रदेश, मुंबई, मध्य प्रदेश, बेंगलुरु, हैदराबाद, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, उत्तराखंड, सिक्किम, पंजाब, बिहार और तिरुवनंतपुरम की दवा कंपनियों के उत्पाद भी सब-स्टैंडर्ड पाए गए हैं। हिमाचल के उद्योगों को भेजे जा रहे नोटिस राज्य औषधि विभाग ने हिमाचल में जो दवाएं फेल हुई है, उनकी निर्माता कंपनियों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके साथ ही फेल दवाओं का पूरा स्टाफ विभाग के पास जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। किस कंपनी की कौन सी दवा का सैंपल फेल सनवेट हेल्थकेयर पौंटा साहिब की दवा फेरिक कार्बोक्सिमल्टोज इंजेक्शन 500 एमजी व 20 एमजी का सैंपल फेल हुआ है। इसी तरह एफी फार्मा बद्दी की दवा कैल्शियम विटामीन डी-3, कॉमस फार्मासल बरोटीवाला की दवा टेलफिन-सीटी, एलिनक्यूर बॉयोटेक कालाअंब की दवा सेफडोक्सी-सीवी-50, पोलेस्टर पॉवर इंडस्ट्री एमोक्सिसाइक्लिन टैबलेट, एक्यूरा केयर फार्मास्युटिकल की दवा रेबेप्राजोल टैबलेट, एनोरस फार्मा पैरासिटामोल का सैंपल भी फेल हुआ है। इन दवाओं के सैंपल फेल ली-फोर्ड हेल्थकेयर बद्दी की दवा एमब्रोक्स हाइड्रोकलोराइड, लोग्स फार्मा नालागढ़ की दवा ग्लीटेल एम1 व 2, हिलरस लैब यूनिट-2 की दवा पैरासिटॉमोल, जी लैबोट्रीज पौंटा साहिब की दवा पैरासिटामोल 500, स्पास रेमिडीज बद्दी की दवा फिवैनेक्स रैबिट 650, फार्मारूटस हेल्थकेयर बरोटीवाला की दवा इसोमिक 10, रिवांटिस हेल्थकेयर बद्दी की दवा टेलीमिस्ट्रान, सिम्बोइसिस फार्मा की दवा जिंक सॉफ्ट एमआई-6 व विग्स बॉयोटेक बद्दी की दवा पिओजल्टाजोन 15 भी जांच में मानको पर खरा नहीं उतर पाई।

John Doe

Comments (Please Share your views)

Follow Us

Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020

Advertisement

Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020

Tranding News

Advertisement

Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Get In Touch

Ashok nager, Delhi, India

909 505 9818

info@indiannews20.store

Follow Us
Flickr Photos
कस्टमर से फोन पर करती थी बात, फिर पहुंच जाती थी घर, अब मोनालिसा गिरफ्तार
लखनऊ से चलेंगी 4 समर स्पेशल ट्रेन:गर्मी की छुट्टियों में दिल्ली, बैंगलोर, बरौनी और कटरा के लिए यात्रा होगी आसान
ICSE Board Result 2025: आईसीएसई बोर्ड रिजल्ट जल्द होगा जारी, यहां सबसे पहले देखें
Health Quiz: किस विटामिन की कमी से होते हैं डार्क सर्कल? आंखों के काले घेरे हटाने के लिए खाएं ये चीज!
क्या मोतियों जैसे चमकते दांत सेहत के लिए ठीक है? सच्चाई जान हिल जाएंगे आप
उमा भारती ने महाकाल मंदिर में किए दर्शन:20 मिनट तक किया जलाभिषेक, नंदी हॉल में लगाया ध्यान
KKR vs SRH Live: ईडन गार्डन्स में लग सकता है रनों का अंबार, आज कोलकाता और हैदराबाद के बीच होगी जंग
BSNL ने निजी कंपनियों को फिर दिया बड़ा झटका, 4 रुपये डेली खर्च में मिलेगी 365 दिन की वैलिडिटी
यहां दूल्हा-दुल्हन करते हैं पेड़ पौधों की पूजा, खुशियों से भर जाता है जीवन

© India News 20. All Rights Reserved. Design by PPC Service