Tranding

यूक्रेन ने रूस के क्रीमिया एयरबेस पर ड्रोन हमला किया:3 हेलिकॉप्टर तबाह, एयर सेफ्टी सिस्टम को भी निशाना बनाया

यूक्रेन ने 28 जून की सुबह रूस के कब्जे वाले क्रीमिया के किरोव्स्के एयरबेस पर हमला करने का दावा किया है। कीव इंडिपेंडेंट के मुताबिक इस हमले में रूस के Mi-8, Mi-26 and Mi-28 अटैक हेलिकॉप्टर और एक पैंटसिर-S1 एयर सेफ्टी सिस्टम तबाह हो गई। यूक्रेनी सुरक्षा सर्विस (SBU) ने कहा कि यूक्रेन ने रूसी विमानों, हवाई रक्षा प्रणालियों, हथियारों, और ड्रोन भंडार को निशाना बनाया। हालांकि रूस ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है। यूक्रेनी सेना ने रूस के चार Su-34 लड़ाकू विमानों पर हमला किया वहीं, यूक्रेनी सेना ने 26 जून को रूस के वोल्गोग्राड ओब्लास्त में मारिनोव्का एयरपोर्ट पर चार Su-34 लड़ाकू विमानों पर भी हमला किया था। यह इलाका मॉस्को से लगभग 900 किलोमीटर दूर है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में दो रूसी लड़ाकू विमान तबाह हो गए और दो क्षतिग्रस्त हुए थे। रूस इन विमानों का इस्तेमाल यूक्रेन पर बमबारी के लिए करता था। यूक्रेन ने रूस के 41 विमानों को तबाह किया था इससे पहले यूक्रेन ने 1 जून को रूस के 41 लड़ाकू विमानों को तबाह किया था। यूक्रेनी वेबसाइट कीव इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन ने रूस के मरमंस्क में ओलेन्या एयर बेस, इरकुत्स्क में बेलाया एयर बेस, इवानोवो में इवानोवो एयर बेस और डायगिलेवो एयर बेस को निशाना बनाया था। रूस का बेलाया एयरबेस यूक्रेनी सीमा से 4 हजार किमी से भी ज्यादा दूर है। यह रूस के साइबेरिया इलाके में स्थित है। रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन की सुरक्षा एजेंसी (SBU) ने इस हमले को अंजाम दिया, जिसमें FPV (फर्स्ट-पर्सन-व्यू) ड्रोन्स का इस्तेमाल किया गया। इसमें A-50, TU-95 और TU-22 जैसे स्ट्रैटजिक बॉम्बर्स को निशाना बनाया गया था। यूक्रेन का रूस पर जवाबी हमला पिछले कुछ महिनों में रूस ने यूक्रेन पर हवाई हमले तेज कर दिए है, जवाब में यूक्रेन ने भी रूसी क्षेत्रों पर ड्रोन हमले बढ़ा दिए हैं। यूक्रेन के ये हमले हवाई अड्डों को नुकसान पहुंचाने, सेफ्टी सिस्टम को कमजोर करने और रूसी आबादी पर दबाव डालने के लिए हैं। पुतिन बोले थे- यूक्रेन हमारा, दोनों देशों के लोग एक इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 20 जून को कहा था कि पूरा यूक्रेन हमारा है। इसके अलावा उन्होंने यूक्रेनी शहर सुमी पर बफर जोन बनाने के लिए कब्जा करने की चेतावनी दी थी पुतिन ने सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम में कहा कि रूसी और यूक्रेनी लोग एक ही हैं और इस लिहाज से पूरा यूक्रेन रूस का है। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह यूक्रेन की आजादी पर सवाल नहीं उठा रहे, लेकिन यूक्रेन को रूस के कब्जे वाले क्षेत्र को छोड़ना होगा। वहीं, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पुतिन के इस बात को खारिज किया कि रूसी और यूक्रेनी एक ही लोग हैं। रूस सूमी शहर पर कब्जा कर यूक्रेन को कमजोर करना चाहता है रूस अभी यूक्रेन के लगभग 20% हिस्से पर कब्जा किए हुए है, जिसमें क्रीमिया, लुहांस्क क्षेत्र का 99% से अधिक, डोनेट्स्क, जापोरीज्जिया और खेरसॉन क्षेत्रों का 70% से अधिक, तथा खार्किव, सुमी और द्निप्रोपेट्रोव्स्क क्षेत्रों के कुछ हिस्से शामिल हैं। पुतिन ने हाल ही में यूक्रेन की सीमा से लगे सूमी क्षेत्र में एक बफर जोन बनाने की बात कही थी। इसका मकसद रूस के बॉर्डर इलाकों (जैसे कुर्स्क, ब्रायंस्क, और बेलगोरोद) को यूक्रेनी ड्रोन और तोपखाने के हमलों से बचाना है। रूसी सेना ने सूमी के चार गांवों (नोवेंके, बासिवका, वेसलिवका, और ज़ुरावका) पर कब्जा किया है, जो अब ग्रे जोन में हैं। रूस का दावा है कि सूमी शहर (सीमा से 25 किमी दूर) को बफर जोन में शामिल करने से यूक्रेन की हमले की क्षमता कम होगी। जानिए क्यों शुरू हुई रूस-यूक्रेन की जंग फरवरी 2022- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हमले का ऐलान करते ही यूक्रेन में रूसी टैंक धड़धड़ाते हुए घुसने लगे। तब के अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बोले- पुतिन से बातचीत का कोई प्लान नहीं है। उन्होंने पूरी दुनिया को खतरे में डाल दिया है। रूस को यूक्रेन पर हमले की गंभीर कीमत चुकानी होगी। फरवरी 2025- अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पुतिन से फोन पर 90 मिनट तक बात की। इसके बाद सऊदी अरब में यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस और अमेरिकी के बीच हाई लेवल मीटिंग हुई। इसमें यूक्रेन को नहीं रखा गया। ट्रम्प ने पुतिन की तारीफ की और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को ‘तानाशाह’ कह दिया। मई 2025- रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए शांति बातचीत 2025 में तेज हुई, खासकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की पहल के बाद। हाल के दिनों में कैदी अदला-बदली हुई है, लेकिन क्षेत्रीय नियंत्रण और सुरक्षा गारंटी पर मतभेद बने हुए हैं। ----------------------- ये खबर भी पढ़ें... पुतिन बोले- यूक्रेन हमारा, दोनों देशों के लोग एक:सुमी शहर पर कब्जे की चेतावनी दी; जेलेंस्की बोले- रूसी राष्ट्रपति जंग खत्म नहीं करना चाहते रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को कहा कि पूरा यूक्रेन हमारा है। इसके अलावा उन्होंने यूक्रेनी शहर सुमी पर बफर जोन बनाने के लिए कब्जा करने की चेतावनी दी है। पूरी खबर पढ़ें...

रायपुर के ऑक्सीजन गार्डन में मिली गंदगी और अव्यवस्थाएं:निगम नेता-प्रतिपक्ष आकाश तिवारी ने जताई नाराजगी, जोन-4 कमिश्नर को जल्द समाधान के दिए निर्देश

रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड के पार्षद और नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी ने शनिवार को ऑक्सीजन गार्डन का निरीक्षण किया। इस दौरान जोन-4 के कमिश्नर अरुण ध्रुव और ईई नवीन भी उनके साथ मौजूद रहे। इस निरीक्षण के दौरान गार्डन में व्यापक गंदगी, पेवर ब्लॉक के खराब काम और जगह-जगह पानी भराव की समस्याएं पाई। नियमित रूप से व्यायाम और टहलने आने वाले नागरिकों ने लंबे समय से इन समस्याओं की शिकायत की थी। पार्षद तिवारी ने निरीक्षण में देखा कि बैठने के लिए लगी लकड़ी की बेंचें पूरी तरह टूट चुकी हैं और बच्चों के झूले भी खराब हैं। इसके अलावा साफ-सफाई का कोई जिम्मेदार कर्मचारी वहां उपस्थित नहीं मिला। समस्याओं के समाधान के निर्देश, नए पौधों के रोपण का निर्णय पार्षद तिवारी ने जोन 4 के कमिश्नर अरुण ध्रुव को सभी समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, नागरिक स्वास्थ्य लाभ लेने आते हैं, गंदगी देखने नहीं। साथ ही गार्डन की खाली जगह में और पौधे लगाने की बुजुर्गों की मांग को स्वीकार करते हुए तुरंत वृक्षारोपण का निर्णय लिया। जिस पर नागरिकों ने उनके इस निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा इसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकता, प्रस्तावना को बताय संविधान का बीज

प्रस्तावना में शामिल समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष शब्दों की समीक्षा करने का मुद्दा आरएसएस ने उठायाराष्ट्रीय स्व्यंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने दिया था बयानआरएसएस बाबा साहेब के संविधान को मानती नहीं-कांग्रेस

John Doe

Comments (Please Share your views)

Follow Us

Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020

Advertisement

Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020

Tranding News

Advertisement

Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Get In Touch

Ashok nager, Delhi, India

909 505 9818

info@indiannews20.store

Follow Us
Flickr Photos
ये उम्र है जनाब घटती जाती है, सदा जवां रहने की कोई दवा नहीं होती
Lipstick as Blush: बस एक स्टेप में पाएं गुलाबी और दमकते गाल
दो मवेशी तस्कर नागपुर से गिरफ्तार:सिवनी में तेज रफ्तार कार में 5 मवेशी मिले, एक की मौत
रील्स और शॉर्ट्स का चस्का क्यों लगता है? जानिए इसके पीछे की वजह
Watch: इंग्लैंड में भोजपुरी का धमाल! रिक्शे में बैठ ईशान किशन ने किया जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल
फोन और लैपटॉप को साइबर हमलों से बचाना है? सरकार ने सुझाए ये मुफ़्त टूल्स, अभी करें इस्तेमाल!
L-G Sinha ने आतंकी हमलों में मारे गए नागरिकों के परिवारों से मुलाकात की
UPI से तत्काल टिकट बुकिंग तक और जीएसटी रिटर्न से लेकर PAN कार्ड आवेदन तक, 1 जुलाई 2025 से बदल जाएंगे कई नियम
पहले सीखते हिंदी, फिर भारत में लेते एंट्री, पकड़े गए बांग्लादेशी, एक लाख में..

© India News 20. All Rights Reserved. Design by PPC Service