Tranding

ओडिशा के सुंदरगढ़ में भीषण IED विस्फोट, घटनास्थल पर CRPF का एक अधिकारी शहीद

ओडिशा-झारखंड सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे एक अभियान के दौरान शनिवार सुबह भीषण आईईडी विस्फोट हुआ. इसमें सीआरपीएफ के एक अधिकारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक अधिकारी की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर निवासी 34 वर्षीय एएसआई सत्यभान कुमार सिंह के रूप में हुई है.

इंदौर में खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड वनडे मैच:जनवरी 2026 में होगा तीसरा मैच, बीसीसीआई ने वेन्यू किया फाइनल

इंदौर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। इंदौर के होलकर स्टेडियम में 18 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैच खेला जाएगा। भारत में होने वाली वनडे सीरीज का यह तीसरा मैच है। शनिवार देर रात हुई BCCI एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में जनवरी 2026 में होने वाली सीरीज के वेन्यू फाइनल हो गए हैं। एमपीसीए प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने पिछले दिनों एमपीसीए पदाधिकारियों से मैच के आयोजन को लेकर बात की थी। एमपीसीए ने इंदौर में मैच देने के लिए बीसीसीआई का धन्यवाद किया है। 3 वनडे और 5 टी-20 की सीरीजभारत और न्यूजीलैंड के बीच अगले साल जनवरी में टी-20 वर्ल्ड कप से पहले सीरीज खेली जानी है। न्यूजीलैंड और भारत के बीच अगले साल 8 व्हाइट बॉल मैचों के वेन्यू लिस्ट बीसीसीआई ने जारी कर दी हैं। पहला वनडे मैच बड़ोदरा, दूसरा राजकोट और तीसरा इंदौर में खेला जाएगा। इसी तरह पहला टी20 नागपुर, दूसरा रायपुर, तीसरा गुवाहाटी, चौथा विजाग और पांचवां त्रिवेंद्रम में खेला जाएगा। बता दें की टीम इंडिया अगले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी में 3 वनडे और 5 टी-20 की सीरीज खेलेगी। सीरीज भारत के बिजी कैलेंडर का हिस्सा है, जिसमें टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया में व्हाइट बॉल सीरीज और साउथ अफ्रीका से तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है। होल्कर स्टेडियम की पिच को लेकर उठा था विवाद इंदौर के होलकर स्टेडियम में बार्डर गावस्कर ट्राॅफी के दौरान भारत और आस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच में पिच को लेकर विवाद उठा था। स्टेडियम की पिच को 3 माइनस पाइंट दिए गए थे। बीसीसीआई की अपील के बाद आईसीसी ने निर्णय लिया था कि मैच रेफरी द्वारा दिए गए पाइंट में बदलाव करने की जरूरत है। इसके बाद 3 माइनस पाइंट की जगह 1 माइनस पाइंट किया गया था। होलकर स्टेडियम की क्षमता 30 हजार इंदौर का होलकर स्टेडियम 30 हजार की क्षमता वाला स्टेडियम है। इस स्टेडियम में पवेलियन, गैलरी और स्टैंड का नामकरण खिलाड़ियों के नाम पर किया गया है। होलकर क्रिकेट स्टेडियम का नाम पहले महारानी उषा राजे ट्रस्ट क्रिकेट ग्राउंड के नाम से जाना जाता था। लेकिन साल 2010 में मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ ने इसका नाम बदल दिया और मराठा राजवंश होलकर के नाम पर इसका नाम कर दिया। हालांकि साल 2006 से इस स्टेडियम में इंटरनेशनल मैच खेले जा रहे हैं। इंदौर शहर में यह दूसरा क्रिकेट स्टेडियम है। 31 मार्च 2001 से पहले नेहरू स्टेडियम में इंटरनेशनल मैच होते थे। 2006 में खेला गया पहला वन डे इंटरनेशनल मैचसाल 2005 की 15 अप्रैल वो तारीख थी, जब इंदौर में फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी होती है और भारत बनाम इंग्लैंड पहला इंटरनेशनल मैच खेला जाता है। उस वक्त त​क टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी राहुल द्रविड़ के पास आ जाती है। इस मैच में टीम इंडिया इंग्लैंड को सात विकेट से करारी शिकस्त देती है। तब से लेकर आज तक इंदौर में जो भी वन डे मैच हुए हैं, हर मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है। आखिरी इंटरनेशनल वनडे सितंबर 2024 में खेला गया था भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में सितंबर 2024 में वन डे मैच खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हरा दिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 400 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन बारिश के कारण डकवर्थ लुइस नियम के चलते इस लक्ष्य को 33 ओवर में 317 का कर दिया गया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 28.2 ओवर में 217 रन पर सिमट गई। अश्विन और जडेजा को 3-3 विकेट मिले। प्रसिद्ध कृष्णा को 2 और मोहम्मद शमी को एक सफलता मिली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सीन एबट ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। डेविड वार्नर ने भी 53 रन की पारी खेली। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाए थे। शुभमन गिल (104) और श्रेयस अय्यर (105) ने शतक बनाए तो वहीं केएल राहुल ने 52 और सूर्यकुमार यादव ने 72 रन की तूफानी पारी खेली थी। इंदौर में सहवाग ने खेली थी ऐतिहासिक पारीभारत के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इंदौर के मैदान में ऐतिहासिक पारी खेली थी। सहवाग ने 8 दिसंबर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर में 149 गेंदों में 219 रन की पारी खेली थी। इस मैच में सहवाग ने 25 चौके और 7 छक्के लगाए थे। भारत ने इस मैच में 418 रन बनाया था। इस मैच को भारत ने वेस्ट इंडीज को 153 रन से हराया था। इस मैच में भारत के ओपनर गौतम गंभीर ने 67 रनों की पारी खेली थी।

बस 10 रुपये में मिल जाएगी कॉलेज की डिग्री! राज्य की धांसू स्कीम, जानें कौन ले सकता है फायदा

Madhya Pradesh Sambal Yojana: राज्य सरकार की संबल योजना के तहत अब जरूरतमंद छात्र उच्च शिक्षा पूरी कर सकते हैं, वो भी ज्यादा खर्च किए बिना। अब एमपी में आर्थिक रूप से कमजोर और दिहाड़ी मजदूरों के बच्चों को सिर्फ 10 रुपये में कॉलेज की पढ़ाई का मौका मिल रहा है।

Comments (Please Share your views)

Follow Us

Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020

Advertisement

Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020

Advertisement

Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Get In Touch

Ashok nager, Delhi, India

909 505 9818

info@indiannews20.store

Follow Us
Flickr Photos
बेटी की ससुराल में एडीएम को गोली मारने की कोशिश:ससुरालिये बोले तुम्हारे पापा एडीएम, 50 लाख रूपये लाओ, बहु को घर से निकाला
DRDO Internship 2025: डीआरडीओ में इंटर्नशिप पाने का मौका, मिलेगा 30000 स्टाइपेंड, 10 जुलाई तक करें अप्लाई
Diana Penty:अपनी निजी जिंदगी को प्रोटेक्ट करके रखना चाहती हूं
CUET UG 2025 की काउंसलिंग:सीट मिलने पर एक्सेप्ट करें या फ्रीज? कम नंबर आने पर ओपन काउंसलिंग में मिल सकती है सीट
क्या रोटी पर लगाना चाहिए घी? जानिए आचार्य बालकृष्ण का चौंकाने वाला जवाब
ये उम्र है जनाब घटती जाती है, सदा जवां रहने की कोई दवा नहीं होती
Lipstick as Blush: बस एक स्टेप में पाएं गुलाबी और दमकते गाल
दो मवेशी तस्कर नागपुर से गिरफ्तार:सिवनी में तेज रफ्तार कार में 5 मवेशी मिले, एक की मौत
रील्स और शॉर्ट्स का चस्का क्यों लगता है? जानिए इसके पीछे की वजह

© India News 20. All Rights Reserved. Design by PPC Service