उत्तर प्रदेश के औरैया में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. नवविवाहिता प्रगति यादव ने अपने प्रेमी अनुराग यादव के साथ मिलकर अपने पति दिलीप यादव की हत्या करवा दी। शादी के महज 14 दिन बाद, 19 मार्च को यह घटना हुई. प्रगति ने अपने शादी के गहने बेचकर सुपारी किलर को एक लाख रुपये दिए. पुलिस ने प्रगति, अनुराग और हत्यारे रामजी नागर को गिरफ्तार कर लिया है.
गोरखपुर के कालेसर-जंगल कौड़िया फोरलेन बाइपास पर सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में दो मौसेरे भाइयों की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही चिलुआताल पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। मृतकों की पहचान रामगढ़ताल के गेहुआ सागर में रहने वाले 19 साल के अरबाज खान और चिलुआताल के भिटनी गांव के 18 साल के साहिल खान पुत्र इलियास खान के रूप में हुई। दोनों मौसेरे भाई थे और सहजनवां जाने के लिए सुबह बाइक (UP53FD7124) से निकले थे, लेकिन रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गए। कैसे हुआ हादसा? प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टोल प्लाजा के पास दोनों युवक बाइक से सड़क पार करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान सहजनवां की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर (UP51AT4442) ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों उछलकर सड़क पर गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद मचा कोहराम हादसे की खबर मिलते ही दोनों युवकों के घरों में कोहराम मच गया। परिवार के लोग बदहवास हो गए और मौके पर पहुंचे। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई। इस इलाके में लगातार हो रहे सड़क हादसों से स्थानीय लोग नाराज हैं। उनका कहना है कि फोरलेन बनने के बाद दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ गई है, लेकिन सुरक्षा के कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए। लोगों ने एनएचएआई, परिवहन विभाग और यातायात पुलिस से अविलंब प्रभावी कदम उठाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
Bihar Inter Exam: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में पश्चिमी चंपारण जिले के हर्नाटांड़ में रहने वाली प्रिया जायसवाल (Priya Jaiswal) ने साइंस स्ट्रीम में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे राज्य में नाम रोशन किया है. प्रिया ने 484 अंक (96.8%) हासिल किए हैं, जिससे न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे जिले में खुशी का माहौल है. बगहा का इतिहास यह रहा है कि आज भी बगहा को नक्सलाइट एरिया के मैप में माना गया है. माओवादी क्षेत्र से निकलकर प्रिया शिक्षा की नई मिसाल बनीं है. माओवादी क्षेत्र से आती हैं प्रिया जायसवालप्रिया का यह सफर आसान नहीं था. हर्नाटांड़ का इलाका कभी माओवादी गतिविधियों के लिए कुख्यात था. यह क्षेत्र थारू और उड़ान जातियों का बहुल इलाका है, जहां पहले विकास और शिक्षा की रोशनी कम ही पहुंची थी. जंगलों से घिरे इस क्षेत्र में अक्सर माओवादी गतिविधियां देखने को मिलती थीं, जिससे यहां के बच्चों के लिए पढ़ाई करना बेहद चुनौतीपूर्ण था.प्रिया का परिवार भी इन्हीं चुनौतियों से जूझ रहा था. उनका घर जंगल के किनारे था, जहां नेटवर्क की भारी समस्या थी. कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू होने के बाद यह समस्या और बढ़ गई. बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो, इसके लिए प्रिया के पिता संतोष जायसवाल ने हर्नाटांड़ बाजार में एक घर बनवाया और पूरे परिवार को वहां शिफ्ट कर दिया.इसी फैसले ने प्रिया को आगे बढ़ने का मौका दिया और आज उन्होंने पूरे राज्य में टॉप कर दिखाया. प्रिया शुरू से ही मेधावी छात्रा रही हैं. उन्होंने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 8वीं रैंक हासिल की थी. उनके परिवार में शिक्षा का माहौल है. बड़ी बहन सोनी जायसवाल डीएलएड कर रही हैं. मंझली बहन प्रीति जायसवाल नीट की तैयारी में जुटी हैं. छोटे भाई आदित्य जायसवाल इंटरमीडिएट में पढ़ रहे हैं. गांव और जिले में खुशी की लहरप्रिया की इस उपलब्धि से उनके गांव और जिले में जश्न का माहौल है. शिक्षकों, स्थानीय लोगों और परिजनों ने उन्हें बधाई दी. प्रिया ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और अपने कठिन परिश्रम को दिया है. उन्होंने बताया कि "संघर्ष कितना भी बड़ा हो, अगर हौसला बुलंद हो, तो हर बाधा को पार किया जा सकता है."प्रिया की यह सफलता सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि उन सभी लड़कियों के लिए प्रेरणा है, जो कठिन परिस्थितियों में भी अपने सपनों को साकार करने का हौसला रखती हैं. माओवादी प्रभावित क्षेत्र से निकलकर राज्य की टॉपर बनना यह साबित करता है कि शिक्षा ही सच्ची क्रांति है.ये भी पढ़ें: Bihar Inter Result 2025: बिहार में सफलता की ऊंचाइयों को छू रही बेटियां, 12वीं की परीक्षा में फिर मारी लड़कों से बाजी
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
© India News 20. All Rights Reserved. Design by PPC Service