सिविल कोर्ट के अधिवक्ता गौरेशचंद्र झा पर मंगलवार को जानलेवा हमला हुआ। अधिवक्ता ने अरगोड़ा थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। झा के मुताबिक, वह अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी में रहते हैं। उनके मुहल्ले के ही कुछ लोगों से पुराने विवाद में बहस हुई थी। इसके बाद उन लोगों ने ही गौरेश पर हमला कर दिया, जिसमें उनका सिर फट गया। घटना के बाद रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं में भी आक्रोश है। हालांकि, अब तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
रतलाम | शासकीय आईटीआई में जिला स्तरीय रोजगार मेला 29 अगस्त को लगेगा। प्राचार्य यूपी अहिरवार ने बताया कि रोजगार मेले में कंपनियों द्वारा मार्केटिंग, एग्जीक्यूटिव, सुपरवाइजर, एचआर मैनेजर, बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव, मशीन ऑपरेटर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, एजेंट, अकाउंटेंट, लाइब्रेरियन, लेबर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, ट्रेनी आदि पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। इसमें कक्षा 8वीं से लेकर स्नातकोत्तर तक पास 18 से 45 वर्ष तक के युवा शामिल हो सकेंगे। मेला सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक लगेगा।
शहर में कॉमर्शियल बिल्डिंग बनी हुई है। वे नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं। इसमें मुख्य सड़क एक, दो व तीन पर सर्वाधिक हालात खराब हैं। इन पर वाहन दिनभर खड़े रहते हैं। इनके लिए सबसे पहले नियम बनाए जाने चाहिए। इन सड़कों पर वाहन 5 मिनट से ज्यादा का ठहराव करें। तो उसे जब्त करना चाहिए। नगर परिषद के पास खुद की कोई जगह नहीं है, लेकिन नियम बनाना तो उनके हाथ में है। पुलिस के साथ मिलकर नगर परिषद को सख्ती करनी चाहिए। -अशोक प्रजापत, पार्षद, नगर परिषद शहर की मुख्य सड़कों के साथ लिंक सड़कों के भी हालात खराब हैं। गांधी चौक से वन वे ट्रैफिक कर मोदी रोड पर निकाला जाता हैं। लेकिन लोग वहां वाहनों को खड़ा कर देते हैं। दुकानों के सामने वाहनों के कारण से जाम लगता हैं। इसके साथ ही सड़कों का टूटा होना दूसरा जाम का बड़ा कारण हैं। इसके लिए प्रशासन को सेफ पार्किंग सिद्धांत पर काम करते हुए नियमों
© India News 20. All Rights Reserved. Design by PPC Service