Tranding

संभल में ग्रामीण से ट्रेजरी का फर्जी अधिकारी बनकर ठगी:तीन लाख ठगे, साइबर क्राइम पुलिस ने कराया वापस

संभल में साइबर ठगों ने ट्रेजरी अधिकारी बनकर एक ग्रामीण से 3 लाख रुपए की ठगी की। साइबर क्राइम पुलिस की त्वरित कार्रवाई से पीड़ित को पूरी रकम वापस मिल गई। चंदौसी तहसील की कोतवाली बहजोई क्षेत्र के गांव रमपुरा निवासी अलादीन पुत्र अब्दुल रहमान के साथ यह धोखाधड़ी हुई। पीड़ित ने एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। साइबर क्राइम पुलिस ने धारा 318(4) BNS और 66डी के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित खातों को फ्रीज करवा दिया। साइबर क्राइम थाना प्रभारी अमरीश कुमार के अनुसार पीड़ित को 3,00,273 रुपए वापस करा दिए गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बैंक खाता संख्या, पिन, ओटीपी और सीवीवी नंबर किसी से साझा न करें। साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत 1930 पर संपर्क करें।

ASP, SP या CI? अब नहीं होगी कंफ्यूजन, जानें क्या है फर्क?

हर साल लाखों युवा यूपीएससी, एसएससी, बीपीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन एग्जाम्स में कई बार सवाल आते हैं कि DSP का फुलफॉर्म क्या है? SI का मतलब क्या होता है? SP की वर्दी पर कितने सितारे होते हैं? ये ऐसे सवाल हैं जो परीक्षा में ही नहीं, रोजमर्रा की जिंदगी में भी अक्सर सुनने को मिलते हैं.लेकिन क्या आप जानते हैं कि DSP, ASP, SP, CI और SI जैसे शब्दों का सही मतलब क्या है? अगर नहीं, तो चलिए आपको बताते हैं इन रैंक्स की पूरी जानकारी, ताकि अगली बार जब आप पुलिस से जुड़े किसी शब्द को सुनें तो बिल्कुल कंफ्यूज न हों.SP – सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिसSP का मतलब है Superintendent of Police, यानी पुलिस अधीक्षक. यह रैंक जिले के पूरे पुलिस सिस्टम का नेतृत्व करता है. SP की वर्दी पर एक सितारा और अशोक चिन्ह होता है. इससे ऊपर की रैंक होती है SSP – सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, जिसे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कहा जाता है.ASP – असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिसASP का फुल फॉर्म है Assistant Superintendent of Police, जिसे हिंदी में सहायक पुलिस अधीक्षक कहा जाता है. यह रैंक IPS (Indian Police Service) अधिकारी की प्रारंभिक पोस्ट होती है. यानी जब कोई अभ्यर्थी UPSC के जरिए IPS बनता है, तो सबसे पहले वह ASP के पद पर नियुक्त होता है.DSP – डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिसDSP का मतलब होता है Deputy Superintendent of Police यानी उप पुलिस अधीक्षक. यह एक राजपत्रित (gazetted) अधिकारी होता है, जो राज्य पुलिस सेवा के तहत नियुक्त किया जाता है. यह रैंक अंग्रेजी शासनकाल से चला आ रहा है.CI – सर्कल इंस्पेक्टरCI का फुल फॉर्म है Circle Inspector, जिसे कई राज्यों में CO – Circle Officer भी कहा जाता है. यह अधिकारी एक पुलिस सर्कल का प्रमुख होता है, जिसमें कई थाने शामिल होते हैं. यानी सभी थानेदार (SHO) इसी को रिपोर्ट करते हैं.SI – सब-इंस्पेक्टरSI का फुल फॉर्म होता है Sub-Inspector, जिसे हिंदी में उप निरीक्षक कहा जाता है. यह रैंक थानों में तैनात होती है और जांच, FIR, गिरफ्तारी जैसी कानूनी शक्तियों से लैस होती है. भारत समेत दक्षिण एशिया के कई देशों में यह पद आम है.यह भी पढ़ें-सर्वे में हुआ खुलासा! तीन साल में स्कूल फीस में 50-80% तक की छलांग, अभिभावकों की जेब पर भारी बोझ

गले में कुत्ते का पट्टा डाला, कपड़े उतरवाए:मुंह से उठवाए जमीन पर पड़े सिक्के; सेल्स टारगेट पूरा न होने पर अमानवीय सजा

इन दिनों केरल की एक मार्केटिंग फर्म का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक आदमी के गले में कुत्ते का पट्टा बंधा हुआ दिखता है। एक दूसरा व्यक्ति उसे ऐसे टहला रहा है जैसे किसी कुत्ते को टहलाया जाता है। एक दूसरे वीडियो में कुछ कर्मचारी किसी के आदेश पर अपने कपड़े उतारते हुए नजर आ रहे हैं। आरोप है कि मार्केटिंग कंपनी के ये कर्मचारी अपना टारगेट पूरा नहीं कर पाए और इस वजह से उन्हें ये सजा दी जा रही है। 6 महीने पुराना है वीडियो माना जा रहा है कि ये वीडियो करीब 4 से 6 महीने पुराना है। इसे लेकर केरल और आसपास के राज्यों के लोगों में गुस्सा है। वीडियो के एक हिस्से में कर्मचारियों से जमीन पर पड़े सिक्कों को अपने मुंह से उठाने के लिए कहा गया। वीडियो के वायरल होने के बाद केरल के लेबर मिनिस्टर वी सिवनकुट्टी ने मामले का संज्ञान लिया। फुटेज के बारे में बात करते हुए मिनिस्टर ने इसे डिस्टर्बिंग और शॉकिंग बताया। इसके अलावा उन्‍होंने कहा, ‘इस तरह की घटना केरल में नहीं होनी चाहिए। फिलहाल इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके साथ ही डिस्ट्रिक्ट लेबर ऑफिसर को जांच के बाद रिपोर्ट सब्मिट करने के लिए कहा गया है।’ कंपनी में हैरेसमेंट और अपमानजनक कार्रवाई को लेकर लेबर डिपार्टमेंट की ओर से औपचारिक जांच शुरू की जा चुकी है। कंपनी केरल के कलूर में स्थित है और ये घटना पास ही के पेरुमबवूर की है। सभी वीडियोज ट्रेनिंग की- पुलिस मामले की जांच करने वाले स्टेशन हाउस ऑफिसर राजेश एम के ने कहा कि वीडियो पूर्व मैनेजर द्वारा रिकॉर्ड की गई थीं। SHO ने आगे कहा, ‘हमें बताया गया कि ये किसी ट्रेनिंग का हिस्सा है। फिलहाल कोई केस दर्ज नहीं किया गया है क्योंकि हमें कोई शिकायत नहीं मिली है।’ इसके अलावा वीडियो में जिस आदमी के गले में कुत्ते का पट्टा बांधा गया है उसने सभी इल्जामों को खारिज किया है। मीडिया से बात करते हुए उसने कहा, ‘मैं अभी भी उसी कंपनी के लिए काम कर रहा हूं। वीडियो में दिखाए गए विजुअल्स महीनों पुराने हैं और जबरदस्ती कंपन के पूर्व मैनेजर ने लिए हैं। बाद में उस मैनेजर को कंपनी से निकाल दिया गया था और इसलिए अब वो कंपनी की इमेज खराब करने के लिए इन वीडियोज का इस्तेमाल कर रहा है।’ पूर्व कर्मचारियों ने कंपनी पर लगाए आरोप वीडियो वायरल होने के बाद कंपनी में काम कर रहे और पहले काम कर चुके कर्मचारियों ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि कंपनी में इस तरह की सजा मिलना काफी आम है। जब कोई कर्मचारी समय पर सेल्स टारगेट पूरा नहीं कर पाता था तो उसे जमीन पर रेंगने, सबके सामने कपड़े उतरवाना और सबके सामने मजाक उड़ाने जैसी सजाएं दी जाती थी। मामला अब स्टेट ह्यूमन राइट्स कमीशन तक पहुंच चुका है और केस दर्ज हो चुका है। केरल यूथ कमीशन ने इस मामले में सुओ मोटो एक्शन लेते हुए डिस्ट्रिक्ट पुलिस चीफ से जवाब मांगा है। यूथ कमीशन के चेयरमैन एम शाजर ने कहा, ‘इस तरह की चीजों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। सभ्य और लोकतांत्रिक समाज में ये स्वीकार्य नहीं है।’ कंपनी के मालिक को पहले भी किया था अरेस्ट कंपनी के मालिक को इससे पहले एक सेक्शुअल असॉल्ट के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि ताजा मामले और पिछले अरेस्ट का एक दूसरे से कोई संबंध नहीं है। लेकिन पब्लिक इसे लेकर सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है। एजुकेशन की ऐसी ही और खबरें पढ़ें... चीनी स्‍टार्टअप माइक्रोचिप बना रहे, भारतीय आइसक्रीम:केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जताई चिंता, कहा- इंडियन आंत्रेपेन्‍योर्स चीप लेबर बना रहे केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पियूष गोयल ने 3 अप्रैल को दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित स्टार्टअप महाकुंभ 2025 का उद्घाटन किया। पूरी खबर पढ़ें...

Comments (Please Share your views)

Follow Us

Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020

Tranding News

Advertisement

Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020

Advertisement

Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Get In Touch

Ashok nager, Delhi, India

909 505 9818

info@indiannews20.store

Follow Us
Flickr Photos
किडनी के लिए बेस्ट हैं ये 5 फूड्स, डाइट में शामिल करते ही टल सकती हैं खतरनाक बीमारियां
सरकारी नौकरी:एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 309 वैकेंसी; 25 अप्रैल से आवेदन शुरू, ग्रेजुएट्स से लेकर इंजीनियर करें अप्लाई
गर्मियों को कहें Bye Bye! तपती दोपहरी में राहत पाने के लिए ट्राई करें ये 5....
ना क्रीम, ना केमिकल, फटी एड़ियों का इलाज है ये घरेलू पैक, ऐसे करें तैयार
Vastu Tips: वास्तु दोषों की वजह से जीवन में बार-बार आ रही परेशानियां? इन टिप्स की मदद से दूर होगी हर समस्या
मुंबई से पहुंच रहा था शराब का नकली लेबल, तीन आरोपी गिरफ्तार
वीआईपी में पूर्व IPS की एंट्री, मुकेश सहनी ने बताया नुरुल होदा को कहां से चुनाव लड़ाएंगे
DC vs RR: IPL 2025 में पहला सुपर ओवर... स्टार्क ने दिखाया पैसा वसूल ड्रामा, दिल्ली ने जीती हारी हुई बाजी
20,000 रुपये से कम में मिल रहा 7300mAh बैटरी वाला 5G फोन, लॉन्च के साथ ही बड़ा Price Cut

© India News 20. All Rights Reserved. Design by PPC Service