Tranding

हीरो पर लगा था 85 करोड़ का दांव, 2 हफ्ते में ही थिएटर्स से उतर गई थी फिल्म

Biggest Disaster Film Of 2022: साल 2022 में एक बिग बजट मूवी बुरी तरह पिट गई थी. रिलीज के बाद चौथे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की हालत खराब हो गई थी. सिनेमाघरों में सन्नाटा पसर गया था. दूसरे हफ्ते मूवी सिनेमाघरों से बाहर हो गई थी, जबकि हीरो पर 85 करोड़ रुपये का दांव लगा था.

सरकारी नौकरी:उत्तराखंड में असिस्टेंट टीचर की निकली भर्ती; एज लिमिट 42 वर्ष, सैलरी 1 लाख 12 हजार तक

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने असिस्टेंट टीचर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए परीक्षा की तारीख 23 नवंबर तय की गई है। वैकेंसी डिटेल्स : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : असिस्टेंट टीचर : असिस्टेंट टीचर एलटी : आयु सीमा : सिलेक्शन प्रोसेस : मेरिट बेसिस पर सैलरी : ऐसे करें आवेदन : ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक ऑनलाइन आवेदन लिंक सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें IDBI बैंक में एग्जीक्यूटिव के 1000 पदों पर निकली भर्ती; ग्रेजुएट्स को मौका, रिजर्व कैटेगरी को फीस में छूट आईडीबीआई बैंक ने एग्जीक्यूटिव (सेल्स एंड ऑपरेशन) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 16 नवंबर तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें हरियाणा में लेक्चरर के 237 पदों पर निकली भर्ती; आज से शुरू आवेदन, एज लिमिट 42 साल हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने लेक्चरर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार hpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 27 नवंबर तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें

एन. रघुरामन का कॉलम:कड़वाहट के साथ जिंदगी जीने का कोई अर्थ नहीं

11 वीं में पढ़ने वाला अरुल तकलीफ में है, क्योंकि अपने दादा और शिक्षक पिता की तरह वो भी तमिलनाडु के तंजावुर में अपने उसी गांव में पूरी जिंदगी बिताना चाहता था, पर अब वो गांव-आंगन छूट रहा था। संयुक्त परिवार के विवाद के कारण साल 1996 में अरुल का पूरा परिवार उस बड़े-से घर से बेदखल होकर चेन्नई आ जाता है। उसने तभी ठान लिया था कि कभी गृहनगर नहीं लौटूंगा, जितना हो सकेगा, दिमाग से भी घर-कस्बे की यादें मिटा दूंगा। अब कहानी साल 2018 में आ जाती है। अरुल अब अरुणमोझी वर्मन (वयस्क अरुल का किरदार रोज़ा फिल्म के हीरो अरविंद स्वामी ने निभाया) है और उसे मजबूरन गृहनगर जाना पड़ रहा है क्योंकि उसकी चचेरी बहन, जिसके साथ वो बड़ा हुआ, वो चाहती है कि उसकी शादी में अरुल हर हाल में आए। समारोह में अरुल की एक रिश्तेदार (ये भूमिका कार्ति ने निभाई है) से मुलाकात होती है और उसे उसका नाम पता नहीं होता। अब वो गुमनाम किरदार अरुल के साथ होकर उसे अलग-अलग लोगों से मिलाता है और जब ये पात्र आपस में बातें करते हैं, तो कड़ियां जुड़ती जान पड़ती हैं। एक महिला दूर से अरुल को पहचानकर पास आती है, बात शुरू करती है, ‘मेरे माता-पिता किसी ऐसे से मेरी शादी कराना चाहते थे, जो इसी गांव में रहे, ताकि मैं पूरी जिंदगी उनकी आंखों के सामने रहूं। मैं अब भी उनकी आंखों के सामने हूं, पर शराबी पति के साथ किसी तरह कट रही जिंदगी किसी को दिखती नहीं।’ और जब एक रिश्तेदार अरुल से कहता है कि अगर तुमने उससे शादी की होती, तो आज उसकी जिंदगी अलग होती और जैसे ही महिला उठकर जाती है, अरुल की पीठ पर हाथ स्पर्श करते हुए निकलती है। वो पल बता देते हैं कि कुछ घाव अभी भी भरे नहीं जा सके हैं। अरुल के लिए अभी तक वह गुमनाम शख्स उसका हमसाया बन जाता है और दोनों के बीच की बातचीत इस 158 मिनट की फिल्म को एक अलग ही तल पर ले जाती है। गुमनाम और अरुल की नजर में वाचाल शख्स धीरे-धीरे परतें खोलता जाता है कि कैसे 22 साल पहले अरुल जो साइकिल छोड़कर गया था, उसी के कारण उसकी जिंदगी में आज समृद्धि है। वो अरुल को अपने घर लेकर जाता है और वो साइकिल दिखाता है, जिसकी वह भगवान की तरह पूजा करता है। फिर एक सांप का जिक्र निकलता है, जो उसी गुमनाम शख्स के घर में चार बच्चों को जन्म दे चुका है और उसे ये घर बच्चों के लिए सुरक्षित लगता है, फिर एक बैल की बात होती है कि कैसे उसने जल्लीकट्टू में कई पुरस्कार जीते हैं और वे उस गुमनाम आदमी की जिंदगी में ऐसे घुले-मिले हैं, मानो वह उन्हीं में से एक है और कैसे पूरा गांव उसके दयालु व्यवहार और हमेशा सबको खुश रखने की काबिलियत के कारण मदद के लिए आगे आता है। ना सिर्फ इन दो पात्रों के बीच रिश्ते को एक खूबसूरत फूल की तरह खिलते देखना, बल्कि स्क्रीन पर हर किसी को देखकर वाकई एक सुखद अनुभव होता है। पर कहानी की शुरुआत में अरुल उस गुमनाम शख्स को ये सोचकर अपना गलत नंबर देता है कि उससे दोबारा मुलाकात नहीं होगी, पर ये किरदार कागज पर लिखकर अपना सही नंबर देता है। उसके साथ कई घंटे बिताने के बाद भी अरुल को अब तक उसका नाम याद नहीं आता और न ही किसी से पूछ पाता है। इस ग्लानि में वो अचानक अलसुबह निकल जाता है और वापस चेन्नई पहुंच जाता है। अरुल पत्नी को बताता है कि उस जिंदादिल इंसान के सामने वह खुद को कितना छोटा महसूस कर रहा है और उसका नाम न जानने के अपराधबोध के साथ जी रहा है। तब उसकी बेटी नंबर मिलने के बाद उस गुमनाम शख्स को फोन लगाती है और अरुल को उसका नाम पता चलने के साथ फिल्म खत्म हो जाती है और वो उसे ‘मेईअयागन’ (Meiyazhagan) कहता है। इसका अर्थ है, वाकई खूबसूरत इंसान। और ये तमिल फिल्म ‘मेईअयागन’ अरुल के चेहरे पर राहत की सांस के साथ खत्म होती है, क्योंकि अब उसका भ्रम दूर हो गया है। रिश्तों को लेकर मन में कड़वाहट रखने वालों के लिए लाइफ कोच द्वारा सुझाई जाने वाली ये सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से है। फंडा यह है कि कोई घाव जब बाहर से थोड़ा भर जाए, तो उसके दर्द का अंत करने का रास्ता खोज लेना चाहिए, नहीं तो फिर घाव में अंदर से पस पड़ जाएगी और फिर पूरी जिंदगी परेशान करेगी।

Comments (Please Share your views)

Follow Us

Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020

Advertisement

Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020

Advertisement

Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Get In Touch

Ashok nager, Delhi, India

909 505 9818

info@indiannews20.store

Follow Us
Flickr Photos
Bihar Politics: बेटे निशांत कुमार के साथ हरियाणा पहुंचे CM नीतीश, जानें वजह
सैलून और ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला उद्यमियों को मिलेगी मदद, नीति आयोग के WEP ने अर्बन कंपनी से मिलाया हाथ
श्रद्धा वॉल्कर के कातिल को मार डालना चाहता है लॉरेंस बिश्नोई! मुंबई पुलिस के इस खुलासे पर तिहाड़ जेल में हड़कंप
श्रद्धा वॉकर हत्याकांड के आरोपी आफताब को लॉरेंश बिश्नोई गैंग से खतरा, अलर्ट पर तिहाड़ जेल प्रशासन
RBI Grade B Result 2024 आरबीआई के आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित ऐसे देखें रोल नंबर
NTPC-ONGC जॉइंट वेंचर में अयाना रिन्यूएबल पावर को खरीदेंगी:इसके लिए दोनों कंपनियों ने मिलकर 5,488 करोड़ रुपए की बोली लगाई
घर पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसा Lemon Rice, बस 10 मिनट में हो जाएगा तैयार
भारत के इस राज्य में हर दिन आ रहे 1200 कैंसर के मामले, बच्चों में भी बड़ा खतरा
रांची का कनाॅट प्लेस, फोटो खिचाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए शानदार जगह

© India News 20. All Rights Reserved. Design by PPC Service