Tranding

एन. रघुरामन का कॉलम:कड़वाहट के साथ जिंदगी जीने का कोई अर्थ नहीं

11 वीं में पढ़ने वाला अरुल तकलीफ में है, क्योंकि अपने दादा और शिक्षक पिता की तरह वो भी तमिलनाडु के तंजावुर में अपने उसी गांव में पूरी जिंदगी बिताना चाहता था, पर अब वो गांव-आंगन छूट रहा था। संयुक्त परिवार के विवाद के कारण साल 1996 में अरुल का पूरा परिवार उस बड़े-से घर से बेदखल होकर चेन्नई आ जाता है। उसने तभी ठान लिया था कि कभी गृहनगर नहीं लौटूंगा, जितना हो सकेगा, दिमाग से भी घर-कस्बे की यादें मिटा दूंगा। अब कहानी साल 2018 में आ जाती है। अरुल अब अरुणमोझी वर्मन (वयस्क अरुल का किरदार रोज़ा फिल्म के हीरो अरविंद स्वामी ने निभाया) है और उसे मजबूरन गृहनगर जाना पड़ रहा है क्योंकि उसकी चचेरी बहन, जिसके साथ वो बड़ा हुआ, वो चाहती है कि उसकी शादी में अरुल हर हाल में आए। समारोह में अरुल की एक रिश्तेदार (ये भूमिका कार्ति ने निभाई है) से मुलाकात होती है और उसे उसका नाम पता नहीं होता। अब वो गुमनाम किरदार अरुल के साथ होकर उसे अलग-अलग लोगों से मिलाता है और जब ये पात्र आपस में बातें करते हैं, तो कड़ियां जुड़ती जान पड़ती हैं। एक महिला दूर से अरुल को पहचानकर पास आती है, बात शुरू करती है, ‘मेरे माता-पिता किसी ऐसे से मेरी शादी कराना चाहते थे, जो इसी गांव में रहे, ताकि मैं पूरी जिंदगी उनकी आंखों के सामने रहूं। मैं अब भी उनकी आंखों के सामने हूं, पर शराबी पति के साथ किसी तरह कट रही जिंदगी किसी को दिखती नहीं।’ और जब एक रिश्तेदार अरुल से कहता है कि अगर तुमने उससे शादी की होती, तो आज उसकी जिंदगी अलग होती और जैसे ही महिला उठकर जाती है, अरुल की पीठ पर हाथ स्पर्श करते हुए निकलती है। वो पल बता देते हैं कि कुछ घाव अभी भी भरे नहीं जा सके हैं। अरुल के लिए अभी तक वह गुमनाम शख्स उसका हमसाया बन जाता है और दोनों के बीच की बातचीत इस 158 मिनट की फिल्म को एक अलग ही तल पर ले जाती है। गुमनाम और अरुल की नजर में वाचाल शख्स धीरे-धीरे परतें खोलता जाता है कि कैसे 22 साल पहले अरुल जो साइकिल छोड़कर गया था, उसी के कारण उसकी जिंदगी में आज समृद्धि है। वो अरुल को अपने घर लेकर जाता है और वो साइकिल दिखाता है, जिसकी वह भगवान की तरह पूजा करता है। फिर एक सांप का जिक्र निकलता है, जो उसी गुमनाम शख्स के घर में चार बच्चों को जन्म दे चुका है और उसे ये घर बच्चों के लिए सुरक्षित लगता है, फिर एक बैल की बात होती है कि कैसे उसने जल्लीकट्टू में कई पुरस्कार जीते हैं और वे उस गुमनाम आदमी की जिंदगी में ऐसे घुले-मिले हैं, मानो वह उन्हीं में से एक है और कैसे पूरा गांव उसके दयालु व्यवहार और हमेशा सबको खुश रखने की काबिलियत के कारण मदद के लिए आगे आता है। ना सिर्फ इन दो पात्रों के बीच रिश्ते को एक खूबसूरत फूल की तरह खिलते देखना, बल्कि स्क्रीन पर हर किसी को देखकर वाकई एक सुखद अनुभव होता है। पर कहानी की शुरुआत में अरुल उस गुमनाम शख्स को ये सोचकर अपना गलत नंबर देता है कि उससे दोबारा मुलाकात नहीं होगी, पर ये किरदार कागज पर लिखकर अपना सही नंबर देता है। उसके साथ कई घंटे बिताने के बाद भी अरुल को अब तक उसका नाम याद नहीं आता और न ही किसी से पूछ पाता है। इस ग्लानि में वो अचानक अलसुबह निकल जाता है और वापस चेन्नई पहुंच जाता है। अरुल पत्नी को बताता है कि उस जिंदादिल इंसान के सामने वह खुद को कितना छोटा महसूस कर रहा है और उसका नाम न जानने के अपराधबोध के साथ जी रहा है। तब उसकी बेटी नंबर मिलने के बाद उस गुमनाम शख्स को फोन लगाती है और अरुल को उसका नाम पता चलने के साथ फिल्म खत्म हो जाती है और वो उसे ‘मेईअयागन’ (Meiyazhagan) कहता है। इसका अर्थ है, वाकई खूबसूरत इंसान। और ये तमिल फिल्म ‘मेईअयागन’ अरुल के चेहरे पर राहत की सांस के साथ खत्म होती है, क्योंकि अब उसका भ्रम दूर हो गया है। रिश्तों को लेकर मन में कड़वाहट रखने वालों के लिए लाइफ कोच द्वारा सुझाई जाने वाली ये सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से है। फंडा यह है कि कोई घाव जब बाहर से थोड़ा भर जाए, तो उसके दर्द का अंत करने का रास्ता खोज लेना चाहिए, नहीं तो फिर घाव में अंदर से पस पड़ जाएगी और फिर पूरी जिंदगी परेशान करेगी।

हिमाचल भाजपा अध्यक्ष का सरकार पर हमला:राजीव बिंदल बोले- कांग्रेस सरकार ने तोड़े झूठ के रिकार्ड, आज ले रही 500 करोड़ का कर्ज

हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि सुखविन्द्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने झूठ बोलने के सारे रिकाॅर्ड तोड़ दिए हैं। महाराष्ट्र के चुनावों में मुख्यमंत्री महोदय ने जोर-शोर से यह घोषणा की कि हिमाचल प्रदेश की 18 साल से ऊपर की हर बहन-बेटी को कांग्रेस सरकार ने 1500 रूपए दे दिए हैं, अर्थात हिमाचल प्रदेश की हर बहन को 1500 रुपए हर महीने मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री का यह कथन हिमाचल प्रदेश की बहन-बेटियों के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है। केवल महाराष्ट्र में राजनीतिक लाभ उठाने के लिए झूठी घोषणा कर देना और हिमाचल प्रदेश में बहन-बेटियों को फूटी कौड़ी न देना, इससे बड़ा अन्याय, शोषण हिमाचल की बहन-बेटियों के साथ कोई नहीं हो सकता। पहली कैबिनेट में 1500 देना का किया था वादा डा. बिंदल ने कहा कि प्रदेश में 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने सत्ता प्राप्त करने के लिए यह घोषणा की थी। महिलाओं को गारंटी दी थी कि कांग्रेस की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में 18 साल से ऊपर की हर बहन बेटी को 1500 रुपए महीना मिलना शुरू हो जाएगा। इसी प्रकार की घोषणा दोबारा से 2024 के लोकसभा चुनावों में की गई। दो साल बीत जाने पर बहनों के हाथ खाली हैं। कांग्रेस पार्टी और सरकार मालामाल है और झूठ, फरेब से वोट लेने का क्रम जारी है। 2 सालों में नही निकली एक भी नौकरी उन्होंने कहा कि, हरियाणा के बाद कांग्रेस महाराष्ट्र में गीत गाती हुई घूम रही है कि हमने एक लाख नौकरियां दे दी है जबकि पिछले 2 साल से हिमाचल प्रदेश का बेरोजगार त्रस्त है। एक भी नौकरी नहीं निकली, बच्चे लाईब्रेरियों में बैठकर तैयारियों करते-करते थक गए हैं, बच्चों के पास खर्चा समाप्त हो गया, परंतु सरकार ढींगे हांक कर गुजारा कर रही है। पिछले दो सालों में बेरोजगार व विभिन्न मदों में लगे हुए सरकारी कर्मचारी शिमला में कड़ाके की ठंड में, भारी बरसात में धरने-प्रदर्शन करते-करते टूट चुके हैं। आज भी सैकड़ों युवक-युवतियां शिमला में धरने-प्रदर्शन पर बैठे हैं परंतु सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेग रही। टैक्स लगाने में मस्त कांग्रेस सरकार बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार टैक्स लगाने में मस्त है। डीजल, दालें, खाद्य तेल, बिजली, पानी, स्टाम्प ड्यूटी, शौचालय और न जाने किन-किन चीजों पर भारी भरकम टैक्स लगा दिए हैं। यह सरकार बात तो आत्मनिर्भरता की करती है और आज ही 500 करोड़ रुपए का कर्ज लेने जा रही है। यह सरकार पिछले दो वर्षों में 28000 करोड़ रुपए का कर्ज ले चुकी है, लेकिन कोई रोजगार नहीं, कोई कोई विकास नही करा पाई है ।

सरकार ने एचजेडएल ओएफएस से 3,449 करोड़ रुपये जुटाये

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) सरकार ने हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (एचजेडएल) में बिक्री पेशकश (ओएफएस) के जरिए करीब 1.6 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 3,449 करोड़ रुपये जुटाए हैं। सरकार ने दो दिवसीय ओएफएस के जरिये 6-7 नवंबर को 5.28 करोड़ शेयर या 1.25 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव रखा था। साथ ही ग्रीन शू विकल्प के [...]

Comments (Please Share your views)

Follow Us

Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020

Advertisement

Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020

Advertisement

Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Get In Touch

Ashok nager, Delhi, India

909 505 9818

info@indiannews20.store

Follow Us
Flickr Photos
संजय वामन की जीवनी, जानिए भुसावल सीट से चुनाव लड़ रहे संजय वामन कौन है?
IND vs SA:
ऐपल-गूगल की फूली सांसे! सैमसंग ने दे दिया बड़ा हिंट, जनवरी में क्या होगा?
16 November ka Kumbh Tarot Card: कुंभ राशि वाले जिम्मेदार लोगों से मुलाकात करेंगे, लोग होंगे आकर्षित
Bihar Politics: बेटे निशांत कुमार के साथ हरियाणा पहुंचे CM नीतीश, जानें वजह
सैलून और ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला उद्यमियों को मिलेगी मदद, नीति आयोग के WEP ने अर्बन कंपनी से मिलाया हाथ
श्रद्धा वॉल्कर के कातिल को मार डालना चाहता है लॉरेंस बिश्नोई! मुंबई पुलिस के इस खुलासे पर तिहाड़ जेल में हड़कंप
श्रद्धा वॉकर हत्याकांड के आरोपी आफताब को लॉरेंश बिश्नोई गैंग से खतरा, अलर्ट पर तिहाड़ जेल प्रशासन
RBI Grade B Result 2024 आरबीआई के आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित ऐसे देखें रोल नंबर

© India News 20. All Rights Reserved. Design by PPC Service