Dubai Desserts in Hyderabad: दुबई के लाजवाब डेसर्ट्स अब हैदराबाद में धूम मचा रहे हैं. कराची बेकरी, हाउस ऑफ हैप्पीनेस, पिस्ता हाउस आदि जगहों पर ये मिठाइयां मिल रही हैं. एक बार खा लेने के बाद आप इनका स्वाद कभी नहीं भूलेंगे.
(रिपोर्ट: संजय यादव). आज के दौर में भी जब आधुनिक चिकित्सा तेजी से आगे बढ़ रही है, लोग बड़ी से बड़ी बीमारी में आयुर्वेदिक दवाओं पर भरोसा करना नहीं छोड़ते. इसका कारण है आयुर्वेद की वह शक्ति, जो प्रकृति के माध्यम से हर मर्ज का समाधान प्रस्तुत करती है. ऐसी ही एक औषधि है गुलमोहर का पौधा, जो न केवल अपनी खूबसूरती से बल्कि अपने औषधीय गुणों से भी जाना जाता है. इसमें मौजूद पोषक तत्व शरीर को कई रोगों से राहत दिलाने में मदद करते हैं.
शुक्रवार को नेपाल सरकार के एक प्रतिनिधि मंडल ने झज्जर जिले के गांव सांखोल के जल घर व गांव का दौरा कर भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन से ग्रामीण क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति में आए क्रांतिकारियों बदलाव का जायजा लियाl नेपाल सरकार में जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत मीना श्रेष्ठा, इंजीनियर योगेंद्र व मधु तिम्ल के तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारियों के साथ सबसे पहले गांव सांखोल के जल घर पहुंचकर पेयजल आपूर्ति की कार्यप्रणाली को जानाl जल शुद्धिकरण के विभिन्न चरणों की जानकारी ली इस अवसर पर अधीक्षक अभियंता अमित श्योकन्द ने पेयजल आपूर्ति से पूर्व के जल शुद्धिकरण के विभिन्न चरणों के बारे में प्रतिनिधि मंडल को जानकारी दी l जिसमें जल संग्रहण, फिल्टर की सहायता से जल शुद्धिकरण, कलौरीन गैस की सहायता से पेयजल शुद्धिकरण आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी l कार्यकारी अभियंता अमन मोर व एसडीई संदीप दुहन ने जल घर की क्षमता व गांव में पेयजल आपूर्ति की स्थिति के बारे में प्रतिनिधि मंडल को अवगत कराया l ग्रामीणों की जीवनशैली के बारे में जाना जिला सलाहकार डबल्यूएसएसओ श्याम अहलावत में गांव सहित प्रदेश भर में विभाग द्वारा चलाई जा रही जन जागरूकता गतिविधियों व ओटी व एफटीके किट की सहायता से पेयजल की शुद्धता जांच ग्रामीणों द्वारा किए जाने व ग्रामीण महिलाओं को विशेष ट्रेनिंग डब्ल्यूएसएसओ स्टॉफ द्वारा दिए जाने की जानकारी दी l इसके साथ ही नेपाल सरकार के प्रतिनिधि मंडल ने गांव में विजिट कर ग्रामीणों से भी जल जीवन मिशन के बाद पेयजल आपूर्ति में हुए सुधार और जीवनशैली व दिनचर्या में आए बदलाव के बारे में जाना l जल जीवन मिशन ने बदली तस्वीर : मीना इस दौरान गांव की चौपाल में एकत्र हुए ग्रामीणों को संबोधित करते हुए नेपाल सरकार की जॉइंट सेक्रेटरी मीना श्रेष्ठा ने कहा कि जल जीवन मिशन ने गांव की असल मायने में तस्वीर बदली है, जो आप लोगों के चेहरे से झलक रहा है। नहीं तो पहले पेयजल के लिए लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता था। विशेष तौर पर महिलाओं का ज्यादातर शक्ति व समय पानी लाने व्यर्थ हो जाता था। इस दौरान सीईओ जिला परिषद, बीडीपीओ, सरपंच व विभिन्न पंचायत प्रतिनिधियों सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे l
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
© India News 20. All Rights Reserved. Design by PPC Service