Tranding

आज का कर्क राशिफल, 14 नवंबर 2024, गुरुवार - आप धैर्य से काम लेंगे!

कर्क राशिफल आज हिंदी में, 14 नवंबर 2024, गुरुवार: हमारे दैनिक ज्योतिष भविष्यवाणियों के साथ अपने दिन का अन्वेषण करें

IND vs SA: "हमने टीम मीटिंग में..." अफ्रीका के खिलाफ जीत के बाद कप्तान सूर्या का बड़ा खुलासा, सीरीज में भारत को 2-1 की बढ़त

Suryakumar Yadav Statement After Win vs SA: अफ्रीका के खिलाफ 11 रन से जीत के बाद सीरीज में भारत को 2 - 1 की बढ़त

जरूरत की खबर- सर्दियों से पहले करें ये 10 काम:ठंड के लिए घर को और खुद को ऐसे करें तैयार, पेट्स के लिए करें 5 काम

सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है। हर रोज तापमान में गिरावट देखी जा रही है। कुछ ही दिनों में ठिठुरन भरी सर्दी शुरू हो जाएगी। बदलते मौसम के साथ अपने घर, आसपास और खानपान के तरीकों में भी कुछ बदलाव करने की जरूरत होती है। ठंड बढ़ेगी तो ठंड के लिए जरूरी तैयारियां भी करनी होंगी। अपनी रोजमर्रा की भागदौड़ भरी जिंदगी में कहीं आप सर्दियों से पहले किए जाने वाले कुछ जरूरी काम भूल न जाएं, इसके लिए हम लेकर आए हैं आपके लिए एक ‘टू डू’ लिस्ट। अपनी डायरी में ये सारे काम नोट कर लें ताकि सर्दियां शुरू होने के साथ आप इस मौसम के लिए पूरी तरह चाक–चौबंद और तैयार हों। तो चलिए, जरूरत की खबर में बात करते हैं कि वो कौन से 10 काम हैं, जो ठंड शुरू होने से पहले आपको निपटा लेने हैं। सवाल- सर्दियां शुरू होने से पहले कौन से काम करने जरूरी हैं? जवाब- सर्दियों में हमें अपनी सेहत का अतिरिक्त ख्याल रखना होता है क्योंकि बदलते मौसम के साथ कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इसके लिए ऊनी कपड़ों से लेकर घर में कुछ जरूरी बदलाव करने की जरूरत है, जिससे हम ठंड से बच सकते हैं। नीचे दिए ग्राफिक्स में इन्हें देखिए। आइए ऊपर ग्राफिक में दिए कुछ जरूरी पॉइंट्स को विस्तार से समझते हैं। रजाई-कंबल को अच्छे से धूप दिखाना जरूरी अभी तो घर में पंखा चल रहा है। एक हल्की मोटी चद्दर से भी काम चल जा रहा है। आने वाले हफ्तों में किसी भी दिन अचानक पारा नीचे लुढ़केगा और अचानक रजाई की जरूरत पड़ जाएगी। इसलिए सर्दियों के कंबल, रजाई वगैरह को अभी से धूप दिखाना जरूरी है। महीनों से बंद पड़े होने के कारण इनमें कीट और बैक्टीरिया पनप सकते हैं, जो सेहत के लिए हानिकारक हो सकते हैं। धूप की गर्मी से यह कीट और बैक्टीरिया खत्म हाे जाते हैं। इसके अलावा महीनों बंद रहने से उनमें अजीब तरह की गंध भी आने लगती है। धूप दिखाने से महक चली जाती है। कवर को धो लें और रजाई को ड्राईक्लीन करवा लें कंबल, रजाई वगैरह के कवर अभी से गर्म पानी में भिगोकर अच्छे से धो लें। इसके अलावा साल में एक बार रजाई को ड्राईक्लीन करवाना भी अच्छा रहता है। रूई की मोटी रजाई को घर में पानी से तो धो नहीं सकते। ड्राईक्लीन करवाने से उसकी गंदगी, धूल, बैक्टीरिया वगैरह सब साफ हो जाते हैं। गर्म कपड़ों को साफ करके सर्दियों के लिए तैयार कर लें सर्दियों में ठंड से बचने के लिए स्वेटर, जैकेट, इनर जैसे कपड़ों की जरूरत पड़ती है। इन कपड़ों को पहनने से पहले एक बार अच्छे से धोना बहुत जरूरी है। लंबे समय तक रखे रहने से कपड़ों से सीलन वाली गंध आ सकती है। इससे आपको असहजता हो सकती है और स्किन इन्फेक्शन का खतरा रहता है। इसलिए आलमारी से सारे गर्म कपड़े निकालिए और उनकी छंटाई करिए। घर में धोने वाले कपड़े अलग और ड्राईक्लीनिंग के लिए जाने वाले कपड़े अलग। अब इन सबको एक–एक साफ करके, सुखाकर आलमारी में जमा लीजिए। आपकी विंटर वॉर्डरोब सर्दियों के लिए तैयार है। गर्म कपड़ों को घर पर धोने के लिए, माइल्ड, सॉफ्ट या लिक्विड डिटर्जेंट का ही इस्तेमाल करना चाहिए। हार्ड डिटर्जेंट से कपड़ों की सॉफ्टनेस कम हो जाती है। बच्चों के लिए नए कपड़ों की शॉपिंग लिस्ट बनाएं बच्चों के शरीर का विकास तेजी से होता है। कई बार पिछली साल सर्दियों में खरीदे कपड़े उन्हें फिट नहीं होते हैं। ऐसे में बच्चों के विंटर के कपड़ों को एक बार उन्हें पहनाकर देख लें। इसके अलावा सर्दियों के जो जरूरी कपड़े जैसे इनर, मोजे वगैरह फट गए हैं या खराब हो गए हैं, उनकी भी एक लिस्ट बनाकर ठंड आने से पहले शॉपिंग कर लें। गीजर की सर्विसिंग करवा लें सर्दियों में ठंड से बचने के लिए लोग गर्म पानी से नहाना पसंद करते हैं। इसके लिए गीजर का इस्तेमाल खूब किया जाता है। इसलिए सीजन शुरू होने से पहले अपने गीजर की सर्विसिंग जरूर करवा लें। अगर गीजर खराब पड़ा है तो उसे रिपेयर करवा लें या नया खरीद लें। जो भी आपके घर की जरूरत हो, उस हिसाब से अभी से तैयारी कर लें। पर्दे, सोफे कवर जैसे भारी कपड़ों को धोकर रख लें सर्दियों के समय धूप कम निकलती है। ऐसे में कपड़ों का सूखना एक चुनौती भरा काम है। खासकर पर्दे, सोफे के कवर जैसे कपड़े धोने के बाद कई दिनों तक सूखते नहीं हैं। इसलिए कड़ाके की ठंड शुरू होने से पहले ही इन भारी कपड़ों को धोकर, सुखाकर तैयार कर लें। सर्दियों से पहले पूरे घर की कराएं डीप क्लीनिंग ठंड के दिनों में घर में नमी अधिक रहती है। ऐसे में घर को धोने से यह नमी और बढ़ जाती है, जो कई दिनाें तक सूखने का नाम नहीं लेती है। इसके लिए ठंड शुरू होने से पहले एक बार पूरे घर की डीप क्लीनिंग करानी चाहिए। इससे घर में धूल-मिट्टी नहीं रहती है। खासकर किचन जैसी जगहों की सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि यहां बैक्टीरिया छिपे होने की आशंका अधिक होती है। ठंड से पहले अपने फ्रीजर और ओवन की सफाई करना भी जरूरी है। घर को नमी से बचाने के लिए डीह्यूमिडिफायर लगाएं सर्दियों में घरों के अंदर की नमी बढ़ने से फर्नीचर से लेकर दीवारों तक सीलन बढ़ने लगती है। सीलन एलर्जी या अस्थमा का कारण भी बन सकती है। इसे कम करने के लिए डीह्यूमिडिफायर लगाना एक अच्छा विचार है। डीह्यूमिडिफायर हवा से नमी को कम करता है और घर को सीलन से बचाता है। सवाल- सर्दियों में अपने पेट्स का कैसे ख्याल रखें? जवाब- अगर आपके घर में कोई पालतू जानवर है तो ठंड के मौसम में उसका विशेष ख्याल रखना चाहिए क्योंकि पेट्स हमेशा इधर-उधर दौड़ते रहते हैं। कुछ पेट्स के शरीर पर बड़े-बड़े बाल होते हैं, जो उन्हें ठंड से बचाते हैं। हालांकि इसके अलावा भी हमें कुछ एक्स्ट्रा केयर करने की जरूरत होती है। उनकी बॉडी को गर्म बनाए रखने के लिए ऊनी कपड़ों के साथ सही पोषण देना चाहिए, जो उन्हें कड़ाके की ठंड से बचा सके। पेट्स को ठंड से बचाने के लिए नीचे कुछ टिप्स दिए गए हैं। इन्हें आप देख सकते हैं। ...............................जरूरत की ये खबरें भी पढ़िए जरूरत की खबर- सर्दियों में बंद रहेगा एसी:बंद करने से पहले जरूर करें ये 8 काम सर्दियों के दिनों में एसी कई महीनों के लिए बंद रहता है। ऐसे में कई बार उसमें खराबी भी आ जाती है। हालांकि अगर समय रहते कुछ सावधानियां बरती जाएं तो अगले सीजन में आपका एसी ज्यों-का-त्यों काम करेगा। पूरी खबर पढ़िए...

Comments (Please Share your views)

Follow Us

Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020

Advertisement

Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020

Advertisement

Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Get In Touch

Ashok nager, Delhi, India

909 505 9818

info@indiannews20.store

Follow Us
Flickr Photos
मार्गशीर्ष माह शुरू, श्रीकृष्ण की पूजा से होगा लाभ, देखें व्रत-पर्व की लिस्ट
संजय वामन की जीवनी, जानिए भुसावल सीट से चुनाव लड़ रहे संजय वामन कौन है?
IND vs SA:
ऐपल-गूगल की फूली सांसे! सैमसंग ने दे दिया बड़ा हिंट, जनवरी में क्या होगा?
16 November ka Kumbh Tarot Card: कुंभ राशि वाले जिम्मेदार लोगों से मुलाकात करेंगे, लोग होंगे आकर्षित
Bihar Politics: बेटे निशांत कुमार के साथ हरियाणा पहुंचे CM नीतीश, जानें वजह
सैलून और ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला उद्यमियों को मिलेगी मदद, नीति आयोग के WEP ने अर्बन कंपनी से मिलाया हाथ
श्रद्धा वॉल्कर के कातिल को मार डालना चाहता है लॉरेंस बिश्नोई! मुंबई पुलिस के इस खुलासे पर तिहाड़ जेल में हड़कंप
श्रद्धा वॉकर हत्याकांड के आरोपी आफताब को लॉरेंश बिश्नोई गैंग से खतरा, अलर्ट पर तिहाड़ जेल प्रशासन

© India News 20. All Rights Reserved. Design by PPC Service