गयाजी के गुरुआ प्रखंड में गुरुवार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पहुंचे। उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित समारोह में सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा ने गरीब-गुरबों को आरक्षण देकर उन्हें आगे बढ़ाया। ये वही सोच है, जो कभी डॉ. अंबेडकर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की थी। जवाहर लाल नेहरू ने आरक्षण का विरोध किया था, लेकिन हमने हर बार वंचितों के साथ खड़े होने का काम किया। पहले पटना से गुरुआ पहुंचने में 5 से 6 घंटे लगते थे, अब डेढ़ घंटे में सफर पूरा हो जाता है। बिहार बदल रहा है। सड़कों से लेकर शिक्षा और बिजली तक, हर क्षेत्र में व्यापक बदलाव हुआ है। बोधगया और विष्णुपद मंदिर में बनने वाले कॉरिडोर का भी जिक्र कर वोटरों को लुभाने की कोशिश की। डिप्टी सीएम ने कहा कि आज अपराधी जेल में हैं। हमने अधिकारियों से कह रखा है कि गोली का जवाब अपराधी को गोली से दीजिए और उसका गया में पिंडदान कर दीजिए। महिलाएं आत्मनिर्भर हो रहीं हैं डिप्टी सीएम ने कहा कि महिलाएं आत्मनिर्भर हो रहीं हैं और गांव की बेटियां भी अब अधिकार से अपनी बात कह रही हैं। उन्होंने इस मौके पर दर्शकदीर्घा में बैठे हजारों की भीड़ को अपनी ओर खींचने की कोशिश की। कहा कि हाथ उठा कर कहिए, जगदेव प्रसाद का सपना पूरा कीजिएगा न। भीड़ ने दोनों हाथ उठा कर अपना समर्थन दिया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश मंत्री धनराज शर्मा, जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू शर्मा, संजू साव, डॉ मनीष मिश्रा पंकज आदि भी मौजूद रहे। सम्राट चौधरी को चांदी का मुकुट पहना कर सम्मानित किया दरअसल मौका था अमर शहीद जगदेव प्रसाद सम्मान समारोह का। डिप्टी सीएम ने इस समारोह के जरिए सियासी संदेश भी दिया। पहला, सामाजिक न्याय के प्रतीक जगदेव बाबू को स्मरण कर पिछड़ों में पैठ बनाना। दूसरा, महिलाओं को अगली लड़ाई के लिए तैयार करना। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक और अति पिछड़ा आयोग के सदस्य अमित दांगी ने सम्राट चौधरी को चांदी का मुकुट पहना कर सम्मानित किया। महिला को उम्मीदवार बनाया तो गुरुआ से रिकॉर्ड तोड़ जीत होगी गुरुआ में आयोजित समारोह में बारिश भी लोगों के जोश को नहीं रोक सकी। महिलाएं बारिश के बीच खड़ी रहीं, लेकिन मंच से नजर नहीं हटाई। भाजपा नेत्री सरिता कुमारी ने कहा कि बिहार की महिलाएं अब अधिकारों को लेकर जागरूक हैं। अगर पार्टी ने किसी महिला को उम्मीदवार बनाया तो गुरुआ से रिकॉर्ड तोड़ जीत होगी।
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
© India News 20. All Rights Reserved. Design by PPC Service