Iran Israel Ceasefire: कच्चे तेल के लगातार बढ़ते दाम ने अंतरराष्ट्रीय जगत में हलचल मचाकर रख दी थी. बाजार के जानकार इसके 110 से 120 डॉलर प्रति बैरल तक जाने की आशंका जाहिर कर रहे थे. लेकिन, मिडिल ईस्ट में तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जैसे ही ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर का एलान किया, क्रूड ऑयल के दाम तेजी से नीचे गिर गए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अगले 12 घंटे में सीजफायर प्रभावी हो जाएगा और जो संघर्ष इस वक्त चल रहा है, उसका अंत हो जाएगा.इसकी पुष्टि करते हुए ईरान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इजरायल के साथ ईरान सीजफायर को सहमत हो गया है. इजरायल के चैनल 12 ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत के दौरान सीजफायर समझौते पर सहमत हो गए हैं.सीजफायर के बाद तेल के दाम में गिरावटसीजफायर के ऐलान के बाद एशियाई बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान कच्चे तेल के दाम में जबरदस्त गिरावट आयी है. वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) अगस्त क्रूड फ्यचर्स के दाम 5.1 प्रतिशत लुढ़क कर 65.02 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. ये 12 जून के बाद सबसे नीचे आ गया है. इसी दिन ईरान पर इजरायल की तरफ से मिसाइल से हमला किया गया था.कतर में अमेरिकी बेस पर ईरान की तरफ से किए गए जवाब हमले में किसी जानमाल के नुकसान नहीं होने की खबर के बाद ब्रेंट क्रूड की कीमत पहले ही 8 प्रतिशत गिर चुका है.ट्रंप ने किया सीजफायर का ऐलानराष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आधिकारिक तौर पर ट्रूथ सोशल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ये समय अब शांति का है. दोनों ही पार्टियों की तरफ से पूरी तकह से सीजयफायर पर सहमति बन चुकी है. गौरतलब है कि वीकेंड में ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर अमेरिका हमले के बाद सोमवार को ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत उछलकर 81 डॉलर प्रति बैरल हो गई थी. हालांकि, ये बढ़ोतरी बहुत ही सीमित रही. तेल उत्पादक देशों ने इसके उत्पादन में किसी तरह की कटौती नहीं की और न ही स्ट्रेट ऑफ हॉर्मुज को बंद करने की धमकी देनेवाले ईरान ने ऐसा कोई कदम उठाया.ऐसे में भूराजनीतिक तनाव के बावजूद तेल की कीमतों में उस तरह का उछाल नहीं देखा गया, जिसकी बाजार के जानकार उम्मीद कर रहे थे. इसकी एक वजह ये भी रही की तेल उत्पादक देशों के समूह OPEC+ इस बात पर सहमति बनाई थी कि अगर ईरान से तेल की सप्लाई में बाधा आती भी है तो बाकी सदस्य देश वैश्विक सप्लाई की आपूर्ति जारी रखेंगे.ये भी पढ़ें: ईरान-इजरायल जंग के बीच एयर इंडिया का बड़ा फैसला, मिडिल ईस्ट जाने वाले सभी उडा़नें रद्द
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
© India News 20. All Rights Reserved. Design by PPC Service